वीवो ने मिड-बजट Y20A लॉन्च किया, इसमें दमदार बैटरी दी; कंपनी का दावा 17 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवीज देख पाएंगे

चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Y20A लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.51-इंच का वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इसे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी सेलिंग 2 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि फोन पर ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।

वीवो Y20A की कीमत और उपलब्धतावीवो ने इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे नेबुला ब्लू और डॉन व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। फोन को देशभर में कंपनी के सभी रिटेलर्स के साथ वीवो के ई-स्टोर और सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।

वीवो Y20A का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 मिलेगा। फोन में 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे।
  • फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/2.2 आपर्चर), 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस (f/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4 आपर्चर) के साथ दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/1.8 है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS, FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Y20A With Triple Rear Camera Setup, 5,000mAh Battery Launched in India: Price, Specifications

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/30/vivo-y20a-with-triple-rear-camera-setup_1609335444.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/vivo-y20a-with-triple-rear-camera-setup-5000mah-battery-launched-in-india-128068573.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *