कंपनी ने अब तक के सबसे सस्ते 4 प्लान लॉन्च किए, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी मिलेगी

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने चार नए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें एक प्लान डेली 1GB डाटा, दो प्लान डेली 1.5GB डाटा और एक प्लान महीनेभर के लिए 2GB डेटा का शामिल है। इन चारों प्लान को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि काम्पिटीटर की तुलना में उसके सबसे सस्ते प्लान हैं। इन प्लान की शुरुआत कीमत 129 रुपए है। 1 जनवरी से जियो यूजर्स के लिए सभी लोकल नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग फ्री रहेगी।

जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान

डाटा वैलिडिटी जियो काम्पिटीटर
2GB 28 दिन 129 रुपए 149 रुपए
1GB/दिन 24 दिन 149 रुपए 199 रुपए
1.5GB/दिन 28 दिन 199 रुपए 249 रुपए
1.5GB/दिन 84 दिन 555 रुपए 598 रुपए

इन प्लान पर SMS कितने मिलेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इन सभी प्लान पर सभी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यानी जियो से आप किसी दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल पर कॉल करते हैं तब उसके लिए FUP मिनट अलग से नहीं मिलेंगे।

1 जनवरी से फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया साल राहत के साथ शुरू हो रहा है। दरअसल, 1 जनवरी से जियो टू जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। जियो ने बताया है कि देश भर में किसी भी नेटवर्क और जगह पर यूजर्स फ्री कॉलिंग का फायदा ले पाएंगे। साथ ही, उन्हें कंपनी की तरफ से सबसे सस्ते प्लान के सथ बेहतर सर्विस मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio 2021 Happy New Year Offer; Unlimited Calling Free On Other Networks From January

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/31/1_1609403494.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/reliance-jio-2021-happy-new-year-offer-calling-free-on-other-networks-from-january-128072001.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *