अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे एक जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर; लेकिन इन 5 प्रोडक्ट्स को कौन दे रहा ज्यादा सस्ता?
फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रही बिग सेल अब खत्म हो चुकी है। दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों ने बीते तीन दिन कई प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया। हालांकि, अभी भी यहां पर कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर चल रहा है। कई प्रोडक्ट्स तो दोनों पर वेबसाइट पर मिल रहे हैं, लेकिन कीमत में बड़ा अंतर है। ऐसे में यदि आप इनमें से कोई प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं, तब एक बार यहां उनकी प्राइस लिस्ट जरूर चेक कर लें।
हमने यहां पर आपके लिए ऐसे 5 प्रोडक्ट को ढूंढकर निकाला है, जो दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, डेस्कटॉप, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और सारेगामा कारवां शामिल है। तो चलिए जल्दी से इन प्रोडक्ट्स की ऑफर प्राइस चेक कर लेते हैं।
1. वीवो V17 (8GB रैम, 128GB स्टोरेज)
अमेजन पर इस फोन की ऑफर प्राइस 19,990 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट इसे 24,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये फोन 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। रात 12 बजे के बाद इसकी प्राइस में बदलाव किया जा सकात है।
फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- इसमें 6.44-इंच, फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर दिया है।
- फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है।
- स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
- इसमें 48+8+2+2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
- फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी।
2. लेनोवो आइडियासेंटर डेस्कटॉप
लेनोवो के आइडियासेंटर 510S डेस्कटॉप को अमेजन 25,490 रुपए में और फ्लिपकार्ट 25,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये डेस्कटॉप 500 रुपए सस्ता मिल रहा है। ये ऑफर भी आज रात 12 बजे तक ही है।
लेनोवो आइडियासेंटर के स्पेसिफिकेशन
- इस डेस्कटॉप में 9th जनरेशन इंटेल कोर i3-9100 प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 3.6 GHz है।
- इसमें 4GB DDR4 रैम और 16GB का इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स और 1TB का स्टोरेज दिया है।
- ये प्री-लोडेड विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
- डेस्कटॉप के साथ कीबोर्ड, माउस मिलता है। हालांकि, मॉनीटर अलग से खरीदना होगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 USB 3.1, 4 USB 2.0, हेडफोन, माइक, इथनरनेट (RJ-45), DP, HDMI, VGA जैसे ऑप्शन दिए हैं।
3. बाउंसफिट स्मार्टवॉच
अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपए है, तो फ्लिपकार्ट इसे 1,997 रुपए में बेच रही है। यानी दोनों की कीमत में 498 रुपए का अंदर है। हालांकि, अमेजन पर ये ऑफर आज रात 12 बजे तक ही है।
स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन
- वॉच में 1.3-इंच का IPS कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है।
- वॉच में 120mAh की बैटरी दी है, जिसका बैकअप 4 से 5 दिन तक है।
- इसमें एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 या उससे ऊपर के ओएस पर कनेक्ट कर सकते हैं।
- इसमें हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट, रिमोट कंट्रोल, मल्टीपल मोमेंट मोड जैसे फीचर्स दिए हैं।
4. फिलिप्स BT40 स्पीकर
फिलिप्स का ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर फ्लिपकार्ट पर 1,299 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, अमेजन के सेलर इसे 1,445 रुपए की मिनिमम प्राइस पर सेल कर रहे हैं। यानी ये फ्लिपकार्ट पर 146 रुपए सस्ता मिल रहा है।
फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर का स्पेसिफिकेशन
- इस स्पीकर में 5 V DC पावर दिया है। सिंगल चार्जिंग के बाद इससे 4 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1 दिया है। इसकी रेंज 10 मीटर के करीब है।
- वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ इसमें बिल्ट-इन-माइक्रोफोन, हैंड्स फ्री कॉलिंग का ऑप्शन दिया है।
- स्पीकर में माइक्रो कार्ड स्टॉल भी है। यानी मेमोरी कार्ड लगाकर भी गाने सुन सकते हैं।
5. सारेगामा कारवां प्रीमियम
अमेजन पर इस प्रोडक्ट की ऑफर प्राइस 6,800 रुपए है, जबकि फ्लिपकार्ट पर 7,390 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन इसे 590 रुपए सस्ता बेच रही है।
सारेगामा कारवां प्रीमियम का स्पेसिफिकेशन
- इसमें 5000 गाने अलग-अलग कैटेगरी के साथ प्री-लोडेड हैं।
- इसमें ब्लूटूथ, USB और सॉक्स कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए हैं।
- इसमें FM/AM रेडियो दिया है।
- इसे सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/21/amazon-and-flipkart-which-websites-are-these-produ_1600676620.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/amazon-vs-flipkart-which-websites-are-these-products-getting-the-cheapest-127739657.html
SHOP on AMAZON NOW
Comments
Post a Comment
Glad to meet you on this Post. Leave your valuable response, suggestion.