2021 तक दो नए आईपैड लॉन्च करेगी एपल, 20W पावर एडॉप्टर के साथ बेचे जाएंगे दोनों मॉडल

एपल जल्द ही आईपैड के दो नए वैरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत में एपल 10.8-इंच आईपैड और 2021 में 8.5-इंच आईपैड मिनी लॉन्च करेगी।
एपल एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने बताया कि 10.8-इंच मॉडल मौजूदा 10.2-इंच मॉडल या 10.5-इंच आईपैड एयर की जगह लेगा। वहीं, MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 8.5-इंच आईपैड मिनी सीरीज का नया मॉडल होगा।

साथ मिलेगा 20W पावर एडॉप्टर
कूओ ने कहा कि एपल इन दोनों वैरिएंट को 20W पावर एडॉप्टर के साथ बेचेगी, जैसा कि कुछ लीक रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है। हालांकि, आईफोन 12 के साथ ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि कंपनी आईफोन 12 को चार्जर के साथ शिप नहीं करेगी।

मिनी-एलईडी डिस्प्ले तकनीक पर काम कर रही एपल
एनालिस्ट ने यह भी कहा कि भविष्य के हार्डवेयर प्रोडक्ट के लिए मिनी-एलईडी डिस्प्ले तकनीक को अपनाने की आईफोन निर्माता की योजना को वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण 2021 तक वापस ले लिया गया है। एनालिस्ट का यह भी अनुमान लगाया है कि 2021 और 2022 में एपल मिनी-एलईडी प्रोडक्ट शिपमेंट में क्रमश: लगभग 300 प्रतिशत और 225 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मार्च में एपल ने LIDAR सेंसर तकनीक के साथ नया आईपैड प्रोस जारी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनालिस्ट का यह भी अनुमान लगाया है कि 2021 और 2022 में एपल मिनी-एलईडी प्रोडक्ट शिपमेंट में क्रमश: लगभग 300 प्रतिशत और 225 प्रतिशत की वृद्धि होगी

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/29/111_1593424344.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/apple-to-launch-two-new-ipads-by-2021-both-models-will-be-sold-with-20w-power-adapter-127459523.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *