इन 6 सस्ते स्मार्टफोन में खेल सकते हैं पबजी जैसे हैवी गेम्स, 15 हजार से कम है इनकी कीमत

गैजेट डेस्क. गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन की बात करें तो यह काफी महंगे होते हैं। इनके लिए 35 हजार से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन हर गेमिंग लवर इन्हें अफॉर्ड नहीं कर पाता। ऐसे में अगर आप एक ऐसे गेमिंग फोन की तलाश में है जो सस्ता भी हो और गेमिंग के लिए बढ़िया हो तो हम 15 हजार से कम कीमत के कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए है, जिनमें आप पबजी जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं...

श्याओमी पोको F1, कीमत 14990 रुपए
वैसे को यह स्मार्टफोन मार्केट में थोड़ा पुराना है लेकिन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बदौलत यह आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। पोको एफ1 के 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और एड्रिनो 630 जीपीयू है जिसकी बदौलत आसानी से हैवी गेम्स खेले जा सकते हैं।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, एड्रिनो 630 जीपीयू
रैम 6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
कैमरा 12MP+5MP (रियर), 20MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.2 इंच
बैटरी 4000 एमएएच

रेडमी नोट 8 प्रो, शुरुआती कीमत 13999 रुपए
इस फोन में गेमिंग सेंट्रिक मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर है जो लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें हाइपर इंजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत ग्राफिक्स परफॉर्मेंस बूस्ट होती है। यह दुनिया का पहला फोन था जिसमें 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा दिया गया था। इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। इसके 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 15999 और 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 17999 रुपए खर्च करने होंगे।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी
रैम 6GB
स्टोरेज 64GB
कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP (रियर), 20MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.53 इंच
बैटरी 4500 एमएएच

हुवावे ऑनर प्ले, शुरुआती कीमत 11999 रुपए
फोन में किरिन 970 चिपसेट प्रोसेसर है और खासतौर से गेमिंग के लिए माली G72 MP12 जीपीयू है। यह प्रोसेसर पबजी और कॉल ऑन ड्यूटी जैसे गेमों के लिए बढ़िया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें गेम खेलने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 970
रैम 6GB
स्टोरेज 64GB
कैमरा 16MP+2MP (रियर), 16MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.3 इंच
बैटरी 3750 एमएएच

वीवो Z1 प्रो, शुरुआती कीमत 12,990 रुपए
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है और यह 6 जीबी रैम से लैस है। यह प्रोसेसर भी गेमिंग के लिए बढ़िया है। इसके अलावा फोन में गेमिंग के लिए खासतौर से अल्ट्रा-गेम मोड दिया गया है, जिसमें 4D गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12990 रुपए और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13900 रुपए है।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB
कैमरा 16MP+8MP+2MP (रियर), 32MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.53 इंच
बैटरी 5000 एमएएच

रियलमी 5 प्रो, शुरुआती कीमत 12999 रुपए
फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12999 और 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। यह दो वैरिएंट है जो 15 हजार से कम कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इसके टॉप 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 15999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर जिसपर पबजी जैसे हैवी गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
कैमरा 48MP+8MP+2MP+2MP (रियर), 16MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.3 इंच
बैटरी 4035 एमएएच

नोकिया 6.2, कीमत 12499 रुपए
नोकिया 6.2 भी 15 हजार से कम कीमत में एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें गेम खेलने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB
कैमरा 16MP+8MP+5MP (रियर), 8MP (फ्रंट)
डिस्प्ले 6.39 इंच
बैटरी 3500 एमएएच


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaming Smartphone Under 15K| POCO F1, Redmi Note 8 pro, Realme 5 Pro include 6 budget smartphones made for heavy games like PUBG, their price is less than 15 thousand

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/31/skhxf9rhghqujuv7gfncwr_1585650500.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-auto/tech/news/poco-f1-redmi-note-8-pro-realme-5-pro-include-6-budget-smartphones-made-for-heavy-games-like-pubg-their-price-is-less-than-15-thousand-127082511.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *