पोको X2 से जुड़े स्पेसिफिकेशन आए सामने, सोनी सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको 4 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको X2 लॉन्च करेगी। इस फोन की चर्चा बाजार में लंबे समय से हो रही है। क्योंकि ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा, ऐसे में फोन का स्पेसिफिकेशन एडवांस होना तय है। फोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोससेर की डिटेल दी गई है।

पोको X2 के स्पेसिफिकेशन

टीजर के मुताबिक फोन हाई-एंड प्रोसेसर जैसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ आ सकता है। इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा।

फोन से जुड़े लीक्स की मानें तो इसमें डुअल पंच होल कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर में दिया होगा। डिजाइन के मामले में यह रेडमी K30 के जैसा हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco X2 Live Images Leak, Suggest Similarities With Redmi K30

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/31/poco-x2-live-images-leak-suggest-similarities-with_1580445280.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/poco-x2-live-images-leak-suggest-similarities-with-redmi-k30-126640521.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *