60 सेकंड का क्रिएटिव वीडियो बनाने टैंगी ऐप लॉन्च, टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला

गैजेट डेस्क. गूगल ने अपना नया गूगल टैंगी लॉन्च किया है। ये सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप है। जिस पर छोटे लोगों को कुछ नया सिखाने के लिए हाऊ टू यानी किसी काम को सिखाने वाले वीडियो शेयर किए जा सकेंगे। इस ऐप को गूगल की एरिया 120 टीम ने तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो ओरिएंटेड ऐप टिकटॉक को ये मुकाबला दे सकता है।

टैंगी: क्रिएटिव वीडियो ऐप

गूगल टैंगी ऐप पर टिकटॉक की तरह 60 सेकंड तक के क्रिएटिव वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐप पर बनाए गए वीडियो लोगों की डेली जरूरतों या फिर उन्हें कुछ नया सिखाने वाली कैटेगरी जैसे DIY, कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन, ब्यूटी से जुड़े होंगे। टिकटॉक ऐप का यूजर्स अभी सिर्फ एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं।

अभी इस ऐप को एपल स्टोर और वेब पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूरोपियन यूनियन को छोड़कर ये दुनियाभर के सभी इलाकों में उपलब्ध है। गूगल ने भी साफ किया है कि अभी लिमिटेड यूजर्स ही इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google’s Area 120 launches Tangi, a short-form video app focused on creativity and DIY; TikTok for People Who Love Pinterest

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/30/google-latest-tangi-a-short-form-video-app_1580382206.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/google-latest-tangi-a-short-form-video-app-126633611.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *