श्याओमी स्मार्टफोन पर दे रही 12 हजार तक डिस्काउंट, डील ब्लास्टर घंटे में महाबचत का मौका

गैजेट डेस्क. चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। चार दिन तक चलने वाली ये सेल 2 दिसंबर को खत्म होगा। इस सेल में स्मार्टफोन, मी बैंड, ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लूटूथ हेडफोन, सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट बल्ब, मी राउटर के साथ लगभग सभी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है। एडीएफसी बैंक कार्ड से शॉपिंग या ईएमआई लेने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

1 घंटे का डील ब्लास्टर

श्याओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 1 घंटे का डील ब्लास्टर भी चल रहा है। इसमें कंपनी कुछ प्रोडक्ट की फ्लैश सेल कर रही है, जो 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डील ब्लास्टर सिर्फ 29 नवंबर के लिए है। इसमें 10AM, 4PM और 6PM पर फ्लैश सेल शुरू होगी। इस दौरान 2999 रुपए वाले मी हेडफोन को 999 रुपए, 2699 रुपए वाले ब्लूटूथ स्पीकर को 999 रुपए, 1499 रुपए वाले वाई-फाई स्मार्ट बल्ब को 699 रुपए, 1199 रुपए वाले राउटर को 499 रुपए, 2299 रुपए वाले सिक्योरिटी कैमरा को 999 रुपए और 499 रुपए वाले ईयफोन को 199 रुपए में खरीद सकते हैं।

ब्लैक फ्राइडे डील में 12 हजार तक का ऑफ

कंपनी का दावा है कि वो सेल में स्मार्टफोन पर 12 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। जैसे, पोको F1 की कीमत 24999 रुपए है, लेकिन इस फोन को 14999 रुपए में खरीदा जा सकता है। रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो, रेडमी 7 पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 7S पर 4 हजार, रेडमी नोट 7 प्रो पर 5 हजार, रेडमी Y3 पर 4 हजार का ऑफ दिया जा रहा है।

नए प्रोडक्ट भी सेल

ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनी अपनी न्यू प्रोडक्ट जैसे मी स्मार्ट बैंड 3i, रेडमी नोट 8 प्रो इलेक्ट्रिक ब्लू, मी स्मार्ट LED डेस्क लैम्प 1S, रेडमी नोट 8 कॉस्मिक पर्पल, मी टीवी 4X 55-इंच को सेल करेगी। कंपनी के ये सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट हैं। ये सभी प्रोडक्ट MRP से कम कीमत पर मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi is offering up to 12 thousand discounts on smartphones, the chance of great deal in the deal blaster hour

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/11/29/xiaomi-4-day-black-friday-sale-live-now-1_1575007704.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/xiaomi-4-day-black-friday-sale-live-now-126167650.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *