सैमसंग गैलेक्सी S9 को 29999 रु में खरीदने का मौका, 62500 रु है कीमत; इन 4 पर ही डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो, पोको, ब्लैक शार्क जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। सैमसंग के स्मार्टफोन पर तो 52 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी सेल के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत भी मिड रेंज में आ गई है।

प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स

big billion days sale

सैमसंग गैलेक्सी S9

सैमसंग गैलेक्सी S9 को सेल से 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 62,500 रुपए है। यानी आपको 32,501 रुपए (52%) का फायदा मिलेगा। ये ऑफर हैंडसेट के 64GB स्टोरेज वैरिएंट पर ही है। 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। ये ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

big billion days sale

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस को सेल से 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 70,000 रुपए है। यानी आपको 35,001 रुपए (50%) का फायदा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज और 6GB रैम दी है। ये रेड, ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

big billion days sale

ओप्पो F11 प्रो

ओप्पो F11 प्रो को सेल से 14,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 28,990 रुपए है। यानी आपको 14,000 रुपए (48%) का फायदा मिलेगा। ये बेनीफिट 64GB स्टोरेज वैरिएंट पर है। वहीं, 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले हैंडसेट को 19,990 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 29,990 रुपए है।

big billion days sale

पोको F1 (श्याओमी)

पोको F1 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 30,999 रुपए है। यानी आपको 12,000 रुपए (38%) का फायदा मिलेगा।

big billion days sale

ब्लैक शार्क 2

इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 45,999 रुपए है। यानी आपको 16,000 रुपए (34%) का फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 59,999 रुपए है। यानी आपको 20,000 रुपए (33%) का फायदा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
big discount on premium smartphone in flipkart big billion days sale

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/09/30/0521_premium_smartphone_discount_1.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/big-discount-on-premium-smartphone-in-flipkart-big-billion-days-sale-01654027.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *