हाथ की नसों को पहचान कर अनलॉक होगा LG G8s ThinQ स्मार्टफोन, कीमत 36,990 रुपए

गैजेट डेस्क. शनिवार को एलजी ने जी-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी जी8 एस थिनक्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। सबसे खास ही इसका हैंड आईडी फीचर, इस फीचर में फोन इंफ्रारेड लाइट की मदद से यूजर के हाथों की नसों का पैटर्न पहचान कर अनलॉक होगा। यह पहला फोन है जिसमें यह फीचर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फोन टचलेस हैंड जेस्चर फीचर (जिसे कंपनी ने एयर मोशन फीचर नाम दिया है) को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्क्रीन पर हाथ लगाएं बिना फोन के गैलेरी एक्सेस की जा सकेगी।

एलजी जी8एस थिनक्यू में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की बिल्ट क्वालिटी MIL-STD 810G सर्टिफाइड है। इसके अलावा फोन को IP68 रेटिंग मिली है यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। भारत में इस फोन का मुकाबला वनप्लस 7 प्रो, ऑनर 20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई के देखने को मिलेगा।

    • कंपनी ने एलजी जी8एस थिनक्यू को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
    • फोन मिरर ब्लैर, मिरर टील और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • इसकी ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
  1. डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2248 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
    रैम 6 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी
    रियर कैमरा 12MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड एंगल सेंसर विद 137 डिग्री फील्ड व्यू)+12MP(टेलीफोटो लेंस)
    फ्रंट कैमरा 8MP(ToF Z कैमरा)
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), हैंड आईडी, फेस अनलॉक
    बैटरी 3500 एमएएच विद क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट
    डायमेंशन 55.3x76.6x7.99 एमएम
    वजन 181 ग्राम
    कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees

      https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/09/29/0521_lg-g8s-thinq-range.jpg
      from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/new-launch/news/lg-g8s-thinq-with-hand-id-and-air-motion-features-launched-at-price-36990-rupees-01653015.html
      SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *