बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज का पहला एपिसोड फ्री में देख सकेंगे यूजर्स, लॉग-इन की भी जरूरत नहीं

गैजेट डेस्क. भारतीय यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का ओरिजनल कंटेंट बिना लॉग-इन किए भी देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का पहला एपिसोड नॉन सब्सक्राइबर यूजर्स भी देख सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कुछ ही समय के लिए दी जाएगी। इससे पहले यूट्यूब भी अपन ओरिजनल कंटेंट के लिए इस तरह की स्ट्रेटजी अपनी चुकी है।

कंपनी का कहना है कि बार्ड ऑफ ब्लड का पहला एपिसोड नॉन-सब्सकाइबर यूजर्स भी मुफ्त में देख सकेंगे। इसे नेटफ्लिक्स के होम पेज के जरिए बिना लॉग-इन किए देखा जा सकेगा। इसे एंड्रॉयड डिवाइस के अलावा डेस्कटॉप पर किसी भी ब्राउजर की मदद से देखा जा सकेगा। फिलहाल यह सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

भारत में नेटफ्लिक्स के कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। इसमें मोबाइल ओनली मंथली प्लान भी है, जिसमें 199 रुपए देकर स्टैंडर्ड रेजोल्यूशन और सिंगल डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।इसके अलावा 499 रुपए और 799 रुपए प्रति माह के प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें अलग अलग स्क्रीन रेजोल्यूशन और स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian users will be able to watch the first episode of Bard of Blood web series on Netflix for free, no need to login

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/09/30/0521_bard-of-blood.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/indian-users-will-be-able-to-watch-the-first-episode-of-bard-of-blood-web-series-on-netfli-01653645.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *