6499 रुपए वाले रेडमी 8A की बिक्री आज, वायरलेस रेडियो और 5000mAHh की बैटरी दी

गैजेट डेस्क. श्याओमी के लेटेस्ट लो बजट रेडमी 8A स्मार्टफोन की आज (30 सितंबर) पहली सेल है। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और शुरुआती कीमत 6499 रुपए है। स्क्रीन की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वहीं, स्क्रीन स्प्लैश प्रूफ है। इसे P2i कोटिंग दी गई है। फोन में 5000mAHh की बैटरी के साथ 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले इंडिया में लॉन्च किया है।

2GB रैम + 32GB स्टोरेज - 6499 रुपए
3GB रैम + 32GB स्टोरेज- 6999 रुपए

5 फीट से गिराकर दिखाया

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान इस फोन को 5 फीट की ऊंचाई से गिराकर दिखाया गया। दरअसल, कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। ऐसे में इसकी मजबूती का लाइव टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं, फोन की स्क्रीन पर पानी गिरने से भी कुछ नहीं होगा, इसके लिए लाइव डेमो के दौरान स्क्रीन पर एक ग्लास पानी डालकर भी दिखाया। यानी इस प्राइस सेगमेंट में मजबूत फोन नजर आ रहा है।

वायरलेस FM रेडियो से लैस

कंपनी ने इसमें वायरलेस FM रेडिया फीचर्स भी दिया है। यानी रेडियो का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। इसके लिए ईयरफोन को लगाने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, इसमें लाउड स्पीकर भी दिया है।

रेडमी 8A के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन 6.22-HD डिस्प्लेवॉटर ड्रॉप नॉच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर
रैम 2GB और 3GB
स्टोरेज 32GB + 512GB मेमोरी कार्ड
सिम डुअल सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे
रियर कैमर 12 मेगापिक्सल सोनी लेंस
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAHh
चार्जर 10 वॉट, 18 वॉट सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड MIUI 10


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 8A to Go on Sale for Second Time in India Today via Flipkart, Mi.com: Price in India, Offers, Specifications

https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/09/30/0521_redmi_8a.jpg
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/redmi-8a-to-go-on-sale-for-second-time-in-india-today-via-flipkart-01653487.html
SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *