4 अक्टूबर तक ओपन सेल पर उपलब्ध रियलमी XT, फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से कभी भी खरीदें

गैजेट डेस्क. 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला रियलमी का पहला फोन अब फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 16 सितंबर को हुई पहली सेल के बाद यह दूसरा मौका है जब रियलमी XT को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियम डे सेल और रियलमी फेस्टिव डे सेल, दोनों प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे 4 अक्टूबर तक किसी भी समय इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

    • कंपनी ने रियलमी XT के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। तीनों वैरिएंट पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।
    • सेस के दौरान रियलमी डॉट कॉम से खरीदरी करने पर फोन पर एक साल की एडिशनल वारंटी मिलेगी।
    • इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट मिलेगा।
  1. डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
    रैम 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी
    रियर कैमरा 64MP(सैमसंम ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर)+8MP(वाइड रेंज)+2MP(मैक्रो)+2MP(डेप्थ)
    फ्रंट कैमरा 16MP
    कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    बैटरी 4000 एमएएच विद 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन 158.7x75.16x8.55 एमएम
    वजन 183 ग्राम


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Buy anytime from Reality XT form Flipkart and Realme.com open sale till 4th October

      https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/09/30/0521_murnykja7akcwvspj8bju8.jpg
      from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/buy-anytime-from-reality-xt-form-flipkart-and-realme-com-open-sale-till-4th-october-01653693.html
      SHOP on AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *