अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, वेनेजुएला में चल रही है आजादी की लड़ाई

कराकस। वाइट हाउस ने वेनेजुएला पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो को राष्ट्रपति पद की बधाई दी और कहा कि देश में विरोध की ताजा लहर को असल में आजादी की लड़ाई है। ट्विटर पर ट्रंप ने कहा, "वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो के साथ आज की बातचीत ने मैंने राष्ट्रपति पद धारण करने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही मैंने वेनेजुएला के अपने लोकतंत्र को फिर से हासिल करने की लड़ाई के लिए संयुक्त राज्य अमरीका का समर्थन जाहिर किया।'

गुइदो को ट्रंप का समर्थन

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुइदो के बैंक खातों को फ्रीज करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए। देश के अटॉर्नी जनरल ने भी घोषणा की कि विपक्षी नेता की जांच चल रही है। पिछले हफ्ते के विरोध प्रदर्शनों के बाद से बुधवार को वेनेजुएला के लोगों को दो घंटे के लिए सड़कों पर इकट्ठा होने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि वेनेजुएला में सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते हुए विरोध प्रदर्शन के एक ही दिन में 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि वेनेजुएला में सामूहिक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के दौरान 40 से अधिक लोग मारे गए हैं।

किस करवट बैठेगा ऊंट

बता दें कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पिछले साल के चुनाव को मान्यता देने से इनकार के बाद वेनेजुएला राजनीतिक संकट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। 22 जनवरी को विपक्षी-नियंत्रित नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति को बेकार घोषित कर दिया, जिसके साथ ही अगले दिन गुइदो ने खुद को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया। उधर मादुरो ने गुइडो को अमरीकी कठपुतली कहा है और वाशिंगटन पर वेनेजुएला में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अमरीका और उसके कुछ सहयोगियों सहित दर्जनों देशों ने गुइदो को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है, जबकि रूस और चीन सहित अन्य कई देशों ने मादुरो को राज्य के वैध रूप से चुने गए प्रमुख के रूप में समर्थन की पुष्टि की है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.


https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/31/trump_maduro_4061356-m.jpg
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/camera/protests-in-venezuela-a-fight-for-freedom-says-trump-4061356/
SHOP FOR CAMERA ON AMAZON NOW

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *