नई दिल्ली: अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन हैं तो आप तस्वीरें भी खींचना पसंद करते होंगे, लेकिन आपको पता ही होगा कि आप हर परिस्थिति में अपने स्मार्टफोन से फोटोज नहीं खींच सकते हैं क्योंकि कभी कभार आपको फोटो लेने के लिए धूल-मिट्टी में भी जाना पड़ता है ऐसे में अगर आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खराब हो सकता है इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही सस्ते कैमरे के बारे में बताने जा रहे जिसे आप महज 2,000 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं।
ऐक्शन कैमरा
ऐक्शन कैमरा आपके लिए तब बेहद ही काम आता है जब आप बाहर कहीं आउटिंग पर जाते हैं साथ ही इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता है क्योंकि इस कैमरे पर धूल और पानी का कोई भी असर नहीं होता है और आप बड़ी आसानी से अपने फोटो और वीडियो इससे शूट कर सकते हैं।
जानें खासियत
ऐक्शन कैमरा बेहद ही हल्का और आकर में बेहद ही छोटा सा होता है, इस कैमरे के ऊपर एक प्लास्टिक केस दिया जाता है जो ट्रांसपेरेंट होता है और इसकी वजह से आप ये कैमरा पानी के अंदर भी ले जा सकते हैं क्योंकि केस की वजह से ये वाटरप्रूफ बन जाता है और आप इससे अंडरवाटर वीडियो भी शूट कर सकते हैं। बता दें कि ये कैमरा वाईफाई से भी कनेक्ट हो जाता है और इसकी कीमत 1,500 रुपये से 2,000 रुपये के बीच रहती है।
https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/30/action_cam_3904205-m.jpg
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/camera/this-cheap-camera-is-best-for-outdoor-shooting-3904205/
SHOP FOR CAMERA ON AMAZON NOW
Comments
Post a Comment
Glad to meet you on this Post. Leave your valuable response, suggestion.